इंगला

इंगला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

इंगला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • one of the three (इड़ा i.e. इंगला, पिंगला, सुषुम्ना) important nerves described by the Hathyogi:s, better known as 'इड़ा'

इंगला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हठयोग में इड़ा नामक नाड़ी जिससे बाईं साँस चलती है
  • शरीर में मेरुदंड की बाँई तरफ़ की एक नाड़ी

इंगला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इड़ा नाड़ी का वह विकृत रूप जो रहस्य-संप्रदाय से योगियों, साधुओं आदि में प्रचलित था

इंगला के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इड़ा नाड़ी जो शरीर के वाम भाग में होती है

इंगला के मालवी अर्थ

इँगला

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शरीर में इड़ा नाम की नाड़ी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा