i.nkadeebal meaning in hindi

इंकदेबल

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

इंकदेबल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छापेखाने में स्वाही देने की चौकी , विशेष—यह दो प्रकार की होती है— (१) सिंपुल (सादी)=यह सिर्फ एक चिकनी और साफ लोहे की ढली हुई चौकी होती है , (२) सिलिंड्रिकल (बेलनदार)=लोहे की एक साफ और चिकनी चौकी होती है जिसके एक ओर लोहे का एक बेलन लगा होता है , बेलन के पीछे एक प्रकार की नाली सी बनी रहती है जिसनें कुछ पेंच लगे होते हैं और स्याही भरी रहती है , उन पेंचों को कसने और ढीला करने स्याही आवश्यकता- नुसार कम वा अधिक आती है और पिसकर बराबर हो जाती है , बेलनवाली चोकी में स्याही देनेवाले को अधिक मलने का परिश्रम नहीं करना पड़ता

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा