इंक़िलाब

इंक़िलाब के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - इंक़लाब

इंक़िलाब के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह बहुत बड़ा परिवर्तन जिससे किसी स्थिति का स्वरूप बिल्कुल बदल जाए, उलटफेर, परिवर्तन

    उदाहरण
    . सुना न कानों से थआ जो हमने वो आँख से इनकलाब देखा।

  • तीव्रता से घटित व्यापक परिवर्तन (व्यवस्था या सत्ता आदि में), क्रांति, राज्यपरिवर्तन

इंक़िलाब के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • revolution, radical change

इंक़िलाब के गढ़वाली अर्थ

इनकलाब

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इंक़लाब, क्रान्ति, परिवर्तन

Noun, Masculine

  • revolution, change.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा