इकरार

इकरार के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

इकरार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • किसी को किसी कार्य के करने का वचन देना
  • प्रतिज्ञा, वादा

इकरार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an agreement
  • consent
  • promise
  • bond

इकरार के हिंदी अर्थ

इक़रार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रतिज्ञा, वादा, वचन, किसी से दृढ़ता या प्रतिज्ञापूर्वक यह कहने की क्रिया कि हम अमुक काम अवश्य करेंगे अथवा कभी नहीं करेंगे

    उदाहरण
    . आधुनिक युग में बहुत कम लोग अपने इक़रार पर दृढ़ रहते हैं।

  • कोई काम करने की स्वीकृति, काम या बात हेतु दी गई स्वीकृति, अनुबंध, स्वीकार करने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . भारत सरकार ने इस परियोजना को चालू रखने का इक़रार किया है।

इकरार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

इकरार के अवधी अर्थ

  • वादा, शर्त

इकरार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वीकृति, प्रतीज्ञा, करार करना, लिखित या अलिखित अनुबंध

इकरार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रतिज्ञा, वचन वद्धता, वायदा

Noun, Masculine

  • promise, agreement, commitment.

इकरार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वचनबद्धता, सहमति

इकरार के मालवी अर्थ

  • प्रतिज्ञा, वादा, अनुबंध

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा