इरा

इरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

इरा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • वाणी
  • भूमि , पृथ्वी
  • सुरा, मद्य
  • एक नाड़ी-विशेष

इरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the earth
  • speech

इरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कश्यप की वह स्त्री जिससे बृहस्पति या उदभिज उत्पन्न हुए, बृहस्पति की माता
  • सौर जगत का वह ग्रह जिस पर हम लोग निवास करते हैं, भूमि , पृथ्वी
  • विद्या और वाणी की अधिष्ठात्री देवी, वाणी , वाचा
  • नदी, जलाशय, वर्षा आदि से मिलने वाला वह द्रव पदार्थ जो पीने, नहाने, खेत आदि सींचने के काम आता है, जल
  • कुछ पौधों से उत्पन्न होने वाले दाने जो खाने के काम में आते हैं, अन्न
  • कुछ विशिष्ट प्रकार के फलों, रसों, अन्नों आदि को सड़ाकर उनका भभके से खींचकर निकाला जाने वाला नशीला रस, मदिरा , शराब

इरा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • गुस्सा, अभिमान, स्वाभिमान

इरा के गढ़वाली अर्थ

अव्यय

  • हे राम! करुणा सूचक अभिव्यक्ति

Inexhaustible

  • expression of pathos compassion.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा