इश्क़

इश्क़ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

इश्क़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुहब्बत , चाह , प्रेम , लगन , अनुराग , आसक्ति, आशिकी, गहरी चाहत

    उदाहरण
    . गम बहुत दुनिया में है पर इश्क का गम और है । है इसी आलम में लेकिन उनका आलम और है ।

  • वह मनोवृत्ति जो किसी काम, चीज, बात या व्यक्ति को बहुत अच्छा, प्रशंसनीय तथा सुखद समझकर सदा उसके साथ अपना घनिष्ठ संबंध बनाये रखना चाहती है या उसके पास रहने की प्रेरणा देती है
  • स्त्री और पुरुष जाति के प्राणियों के बीच का पारस्परिक स्नेह जो बहुधा रूप, गुण, सान्निध्य या कामवासना के कारण होता है

इश्क़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

इश्क़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • love
  • amour

इश्क़ के ब्रज अर्थ

इश्क

  • प्रेम , चाह , अनुराग
  • आसक्ति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा