इष्ट

इष्ट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

इष्ट के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसकी इच्छा की गई हो, अभिलषित, चाहा हुआ, वांछित

    उदाहरण
    . परिश्रम से इष्ट फल की प्राप्ति होती है। . हमें वहाँ जाना इष्ट नहीं है।

  • अभिप्रेत

    उदाहरण
    . ग्रंथकार का इष्ट यह नहीं है।

  • पूजित
  • अनुकूल
  • बहुत निकट का या बहुत क़रीबी, प्रिय

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसे कर्म जो धर्म से संबंधित हों, अग्निहोत्रादि शुभ कर्म, इष्टापूर्त, धर्मकार्य
  • किसी विशिष्ट कार्य या पदार्थ की सिद्धि या प्राप्ति के लिए मन में होने वाली तीव्र इच्छा, अभिलाषा या संकल्प
  • वह देवता जिसकी पूजा किसी कुल में परंपरा से होती आई हो, वह देवता जिसकी पूजा से कामना सिद्ध होती है, इष्टदेव, कुलदेव
  • आराध्य देवता, ईश्वर
  • अधिकार, वश

    उदाहरण
    . उसको देवी का इष्ट है।

  • प्रायः समान अवस्था का वह व्यक्ति जिससे स्नेहपूर्ण संबंध हो तथा जो सब बातों में सहायक और शुभचिन्तक हो, मित्र, दोस्त
  • पति
  • लगभग छः-सात हाथ ऊँचा एक पौधा जिसके बीजों से तेल निकाला जाता है, रेंड का पेड़
  • हितकारी
  • ढला हुआ मिट्टी का विशेषकर चौकोर लम्बा टुकड़ा जिसे जोड़कर दीवार बनाई जाती है, ईंट

इष्ट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

इष्ट के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • adored
  • favoured, favourite

इष्ट के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • चाहा हुआ, अभिलाषित, अनुकूल, प्रिय, शुभ काल-किसी इष्टदेव-कुल देवता, इष्ट मितुर, हितचिन्तक

इष्ट के गढ़वाली अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • कुलदेवता, विशेष पूज्य व्यक्ति

Adjective, Masculine

  • family deity, a honorable person or a venerable person.

इष्ट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जन्म के समय की लग्न, वह देवता जिसकी कोई व्यक्ति प्रधान रूप से पूजा करता है

इष्ट के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • उपास्य, आराध्य

    उदाहरण
    . ये बसिष्ट कुल-इष्ट हमारे।

  • प्रिय व्यक्ति
  • प्रिय लगने वाला, इच्छित
  • उ०—इष्ट बात अनिष्ट जहँ कैसेहू व जाति के० I, ७५

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मित्र

    उदाहरण
    . ऊख, महूख, पियूष गनि केसव साँचो इष्ट।

  • प्रिय लगने वाला, इच्छित

    उदाहरण
    . इष्ट बात अनिष्ट जहँ कैसेहू व जाति।

इष्ट के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • वाञ्छित, अभिलषित
  • शुभचिन्तक, हित

Adjective

  • desired, wanted, required.
  • well-wisher.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा