ishTaapatti meaning in hindi

इष्टापत्ति

इष्टापत्ति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

इष्टापत्ति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वादी के कथन में प्रतिवादी की दिखाई हुई ऐसी आपत्ति जो उक्त कथन में किसी प्रकार का व्याघात या अंतर न ड़ाल सके और जिसे अनुकूल होने से वादी स्वीकार कर ले, जैसे, वादी ने कहा- जीव ब्रह्म है, प्रतिवाद ने कहा— तो ब्रह्म भी जगत की झूठी कल्पना करके झूठा हुआ, वादी— हो, इससे क्या हानि

इष्टापत्ति के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • प्रतिवादी द्वारा दिया गया ऐसा दोष जिससे वादी की कोई हानि न हो प्रत्युत वह उससे अभिप्रेत हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा