इसमत

इसमत के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

इसमत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • sanctity, chastity

इसमत के हिंदी अर्थ

असमत

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पातिव्रत्य, सतीत्व, पाक-दामनी
  • पवित्रता, निष्कलुषता
  • स्त्री का पातिव्रत

    उदाहरण
    . अपनी अस्मत की रक्षा अपने हाथ में है ।

  • पत्नी की अपने पति पर अनन्य प्रीति और भक्ति या पति के प्रति होनेवाली पूर्ण निष्ठा की भावना
  • निष्पाप और निष्कलुष बने रहने की स्थिति और प्रवृत्ति
  • पतिव्रत; सतीत्व
  • स्त्री की इज़्ज़त
  • स्त्री की इज़्ज़त-आबरू; सतीत्व; पातिव्रत्य

इसमत के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पवित्रता
  • सतीत्व, पातिव्रत्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा