इतिहास

इतिहास के अर्थ :

इतिहास के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घटनाओं का कालक्रम के अनुसार वर्णन, प्राचीन आख्यान

इतिहास के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • history

इतिहास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यक्ति, समाज या देश से संबंधित तथ्यात्मक घटनाओं का कालक्रमानुसार विवेचन, बीती हुई प्रसिद्ध घटनाओं और उनसे संबंध रखनेवाले पुरुषों का कालक्रम से वर्णन , तवारीख

    उदाहरण
    . वह प्राचीन इतिहास पढ़ रहा है । . यद्यपि हमें इतिहास अपना प्राप्त पूरा है नहीं ।

  • वह पुस्तक जिसमें बीती हुई प्रसिद्ध घटनाओं और भूत पुरुषों का वर्णन हो

    उदाहरण
    . अब भी 'लिखित मुनि' का चरित वह लिखित है इतिहास में ।

  • किसी विषय में संबंधित तथ्यों का आदिकाल से वर्तमान समय तक का क्रमबद्ध वर्णन , जैसे— किसी शास्त्र, कला, संस्कृति का इतिहास
  • कथा , वृत्त

    उदाहरण
    . इस अनंत काले शासन का, वह जब उच्छृंखल इतिहास ।

इतिहास के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

इतिहास के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

इतिहास के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अब तक घटी हुई घटनाओं या उससे सम्बंध रखने वालों का कालक्रमानुसार वर्णन. 2. इस तरह को वर्णन करने वाली पुस्तक

इतिहास के बुंदेली अर्थ

इतहास

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इतिहास, इतिवृत, पुरातन कथा

इतिहास के ब्रज अर्थ

  • अतीत या बीते काल की घटनाओं का वृत्तान्त , पुरावृत्त

    उदाहरण
    . गुन पुरान-इतिहास, बेद बंदीजन गावत ।

इतिहास के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पूर्वकालक स्थितिक वर्णन

Noun

  • history.

अन्य भारतीय भाषाओं में इतिहास के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

इतिहास - ਇਤਿਹਾਸ

तारीख़ - ਤਾਰੀਖ਼

गुजराती अर्थ :

इतिहास - ઇતિહાસ

तवारीख - તવારીખ

उर्दू अर्थ :

तारीख़ - تاریخ

कोंकणी अर्थ :

इतिहास

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा