itraanaa meaning in bundeli
इतराना के बुंदेली अर्थ
अकर्मक क्रिया
- इठलाना, मटकना, अभिमान करना
इतराना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
सफलता पर फूल उठना, घमंड करना, मदांध होना
उदाहरण
. जस थोरेहु धन खल इतराई । . बड़ो बड़ाई नहिं तजै, छोटो बह इतराय । ज्यों प्यादा फरजी भयो, टेढ़ो टेढ़ो जाय । -
रूप और यौवन का घमंड दिखाना, ठसक दिखाना, ऐंठ दिखाना, इठलाना
उदाहरण
. अब काहू के जाउ कहीं जनि आवति हैं युक्ती इतरात । सूर—(शब्द॰) ।
इतराना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएइतराना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा