ityaadi meaning in maithili
इत्यादि के मैथिली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- इसी प्रकार के अन्य
Adverb
- and others
इत्यादि के अँग्रेज़ी अर्थ
Adverb, Inexhaustible
- etcetera, so on and so forth
इत्यादि के हिंदी अर्थ
क्रिया-विशेषण, अव्यय
-
इसी प्रकार के अन्य, और, इसी तरह, और दूसरे, वगै़रह
विशेष
. इत्यादि का प्रयोग अव्यय के रूप में यह सूचित करने के लिए होता है कि इस वर्ग की और चीजे़ं या बातें भी हमारे कथन में सम्मिलित हैं। जहाँ किसी प्रसंग से समान संबंध रखने वाली बहुत सी वस्तुओं को गिनाने की आवश्यकता होती है, वहाँ लाघव के लिए केवल दो-तीन वस्तुओं को गिनाकर 'इत्यादि' लिख देते हैं जिससे और वस्तुओं का आसान मिल जाता है।उदाहरण
. बेटा हमारा धन, आभुषन, बसन इत्यादि सब बलात्कार हर ले गए।
इत्यादि के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएइत्यादि के अंगिका अर्थ
अव्यय
- इसी प्रकार, यही सब अन्य
इत्यादि के ब्रज अर्थ
-
इसी प्रकार से और, वग़ैरह
उदाहरण
. तं इथ ने संतारि दै जो चाहहि सो लेहि।
इत्यादि के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा