इत्यादि

इत्यादि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

इत्यादि के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण, अव्यय

  • इसी प्रकार के अन्य, और, इसी तरह, और दूसरे, वगै़रह

    विशेष
    . इत्यादि का प्रयोग अव्यय के रूप में यह सूचित करने के लिए होता है कि इस वर्ग की और चीजे़ं या बातें भी हमारे कथन में सम्मिलित हैं। जहाँ किसी प्रसंग से समान संबंध रखने वाली बहुत सी वस्तुओं को गिनाने की आवश्यकता होती है, वहाँ लाघव के लिए केवल दो-तीन वस्तुओं को गिनाकर 'इत्यादि' लिख देते हैं जिससे और वस्तुओं का आसान मिल जाता है।

    उदाहरण
    . बेटा हमारा धन, आभुषन, बसन इत्यादि सब बलात्कार हर ले गए।

इत्यादि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

इत्यादि के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb, Inexhaustible

  • etcetera, so on and so forth

इत्यादि के अंगिका अर्थ

अव्यय

  • इसी प्रकार, यही सब अन्य

इत्यादि के ब्रज अर्थ

  • इसी प्रकार से और, वग़ैरह

    उदाहरण
    . तं इथ ने संतारि दै जो चाहहि सो लेहि।

इत्यादि के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • इसी प्रकार के अन्य

Adverb

  • and others

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा