इजहार

इजहार के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

इजहार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बयान साक्षी, प्रकट करना कहना

इजहार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • expression, manifestation

इजहार के हिंदी अर्थ

इज़हार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जाहिर करना , प्रकट करना , प्रकाशन

    उदाहरण
    . धर्म का यह इजहार । खुदा है खुदा, न वह तिथि वार।

  • अदालत के सामने बयान , गवाही , साक्षी , साखी

    उदाहरण
    . एक दूसरे कैदी के इजहार से स्पष्ट ज्ञा होता है।

  • अदालत के सामने दिया जाने वाला या दिया गया बयान

    उदाहरण
    . अपराधी के इजहार और गवाहों के इजहारों में कोई तालमेल नहीं था।

  • किसी घटना आदि के बारे में किसी के सामने यह कहने की क्रिया कि हाँ, ऐसा ही हुआ या नहीं हुआ है या ऐसा है या नहीं है
  • मन के भाव आदि के प्रकट होने, करने या स्पष्ट रूप से सामने आने की क्रिया या भाव
  • वह कथन या तत्व जिससे कोई बात सिद्ध हो
  • ज़ाहिर या प्रकट करना
  • निवेदन करना

इजहार के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • प्रस्तुत, प्रकट करना, खोजबीन

इजहार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जाहिर करना, प्रकट करना

इजहार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गवाही, किसी कचहरी में दिया गया बयान

इजहार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • न्यायालयमे देल गेल बयान

Noun

  • deposition made in court.

इजहार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जाहिर, प्रकट करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा