jaab meaning in magahi
जाब के मगही अर्थ
संज्ञा
- अन्न या फसल खाने से बचाने के लिए अथवा बच्चे को दूध पी जाने से से रोकने के लिए मवेशी के मुँह में लगाने की रस्सी, तार आदि की जाली
जाब के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
उत्तर, जवाब
उदाहरण
. दिए जाब उनकूँ अलेकुल सलाम, ऐ जिब्रेल, नेकइल नेक नाम । -
बैलों के मुह पर लगाने की जाली
उदाहरण
. बैलों की मुँह पर 'जाब' लगा दिया जाता है । मैला॰, पृ॰ ९७ ।
जाब के अवधी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- जाना, भीतर घुसना
जाब के बघेली अर्थ
क्रिया
- जायेंगे, जाना है, जाने का मन करता है
जाब के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मुछीका (बछवा के मुँह में दूध पीने के लिये रस्सी, सुतली की जाली);
उदाहरण
. बछवा के मुँह में जाब लागल बा।
Noun, Masculine
- muzzle.
जाब के मैथिली अर्थ
- दे. जाबी
जाब के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा