जाड़

जाड़ के अर्थ :

जाड़ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जड़ता
  • 'जाड़ा'

    उदाहरण
    . जड़ता जाड़ विषम उर लागा । गएहुँ न मज्जन पाव अभागा ।


हिंदी ; विशेषण

  • अत्यंत, बहुत, अधिक

जाड़ के अवधी अर्थ

जाड़

संज्ञा

  • जाड़ा, ठंडक

जाड़ के कन्नौजी अर्थ

जाड़

  • शीतकाल. 2. सरदी, ठंड

जाड़ के गढ़वाली अर्थ

जाड़', जाड़, जाडु, जाड़ो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुदाली, फावड़ा, गैती आदि को पकड़ने का मूठ या हत्था
  • जाढ़, दाढ, जबड़े के अन्दर के बड़े चौड़े दांत |
  • भारी पत्थर, भारी शिला; तिब्बतियों की एक जाति (जैसे–मार्चिया आदि )
  • कुदाली की मूठया हत्था

Noun, Masculine

  • a heavy rock, large piece of stone; a caste of Tibetan race.
  • handle of pick-axe, spade & shovel etc.

    उदाहरण
    . कुटळ जाडु

  • molar teeth, jaw.

जाड़ के ब्रज अर्थ

जाड़

विशेषण

  • अत्यंत , अधिक

जाड़ के मगही अर्थ

जाड़, जाड़ा

हिंदी ; संज्ञा

  • जाड़े का मौसम; शीतकाल; सर्दी, ठंडका

जाड़ के मैथिली अर्थ

जाड़

संज्ञा

  • शैत्य
  • शीत ऋतु

Noun

  • cold.
  • cold weather.

जाड़ के मालवी अर्थ

विशेषण

  • जाड़ा, मोटाई।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा