jaagarit meaning in hindi
जागरित के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नींद का न होना, जागरण
- सांख्य और वेदांत के मत से वह अवस्था जिसमें मनुष्य को इंद्रियों द्वारा सब प्रकार के व्यवहारों और कार्यों का अनुभव होता रहे
विशेषण
- जागा हुआ, चैतन्य, सचेत
-
जगा हुआ या जो जाग रहा हो
उदाहरण
. सीमा पर सेना को चौबीसों घंटे जागृत अवस्था में रहना पड़ता है । -
जिसकी पूजा या अर्चना से मन्नत पूरी होती हो (देवी/देवता)
उदाहरण
. पटना में गोरगावा नामक जागृत देवी का बहुत प्राचीन मंदिर है । - जो सचेत हो
- जाग्रत या जागता हुआ
- . (वह अवस्था) जिसमें मनुष्य को इंद्रियों द्वारा सब प्रकार के व्यवहारों और कार्यों का अनुभव और ज्ञान होता हो (सांख्य)
जागरित के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजागरित के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- awakened, risen, woken up
जागरित के ब्रज अर्थ
जागृत, जाग्रत
विशेषण
- वह अवस्था, जिसमें जीव शब्द, स्पर्श आदि विषयों को ग्रहण करे
जागरित के मैथिली अर्थ
जागृत
विशेषण
- जागल
Adjective
- awake.
जागरित के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा