जागरण

जागरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - जागरम

जागरण के मगही अर्थ

संज्ञा

  • रात में जगने की स्थिति या भाव, सोते से जाग पड़ना

जागरण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • awakening, wakefulness, vigil
  • sitting through the night in religious or festive collective singing

जागरण के हिंदी अर्थ

जागरन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निद्रा का अभाव, जागना
  • किसी व्रत, पर्व या धार्मिक उत्सव के उपलक्ष में अथवा इसी प्रकार के किसी और अवसर पर भगवद भजन करते हुए सारी रात जागना, रतजगा

    उदाहरण
    . वासर ध्यान करत सब बीत्यो। निशि जागरन करन मन भीत्यो। . नवरात्र में लोग देवी के मंदिर में जागरण करते हैं। . दो दिन तक जागरण के कारण उसकी आँखे लाल हो गयी हैं।

  • रूढ़ियों या पिछड़ेपन से मुक्त होने के लिए किया गया प्रयास, आगे बढ़ने की आकांक्षा
  • किसी वर्ग या जाति की वह अवस्था जिसमें वह गिरी हुई दशा से निकलकर उन्नत होने का प्रयत्न करती है

    उदाहरण
    . 1857 का जन जागरण धीरे-धीरे युद्ध का रूप ले लिया।

  • वह अवस्था जिसमें किसी जाति, देश, समाज आदि के लोगों को अपनी वास्तविक परिस्थितियों तथा उनके कारणों का ज्ञान हो जाता है और वे अपनी उन्नति तथा रक्षा करने के लिए सचेष्ट हो जाते हैं

जागरण के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

जागरण के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी पर्व के उपलक्ष्य में रात भर जागते रहना, जागना, निद्रा का अभाव

जागरण के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रात भर जगते रहकर ईश्वर भजन करना

Noun, Masculine

  • praying or reciting of holy songs & bhajans throughout the night.

जागरण के बुंदेली अर्थ

जागरन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जागरण उदबुद्ध होने की क्रिया, जागने की क्रिया

जागरण के ब्रज अर्थ

जागरन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जागने का कार्य, जागरण

    उदाहरण
    . निसि जागरन नेम यह लीन्हौ ।

जागरण के मैथिली अर्थ

जागरणा

संज्ञा

  • बिनु निद्राक रहब; विशेषतः व्रत रूपमे भरि राति जांगल रहनाइ

Noun

  • passing night without sleep; spl as a part of worship.

जागरण के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी उत्सव या पर्व पर रात भर जागकर भजन कीर्तन करते जगना, जागना

अन्य भारतीय भाषाओं में जागरण के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

जगराता - ਜਗਰਾਤਾ

गुजराती अर्थ :

जागरण - જાગરણ

उजागरो - ઉજાગરો

उर्दू अर्थ :

बेदारी - بیداری

शब-बेदारी - شب بیداری‏

शबीना - شبینہ

कोंकणी अर्थ :

जाग्रण

जागरण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा