जाकड़

जाकड़ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

जाकड़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नहि बिकएला पर घुराए देबाक व्यवस्थापर उठाओल माल, पुरान स्टाकक वस्तु

Noun

  • article sold from old stock and returnable if found inferior.

जाकड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुकानदार के यहाँ से कोई माल इस कर्स पर से आना कि यदि वह पसंद न होगा, तो फेर दिया जायगा , पक्का का उलटा
  • इस प्रकार (शर्त पर) लाया हुआ माल

जाकड़ के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • अधिक; निश्चित मूल्य से अधिक

जाकड़ के ब्रज अर्थ

जाकड़

पुल्लिंग

  • वह प्रथा विशेष, जिसके अनुसार कोई वस्तु इस शर्त पर खरीदी जाती है कि पसंद न आने पर बदल ली जायेगी या वापस कर दी जायेगी

जाकड़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा