जाल

जाल के अर्थ :

  • अथवा - जालु

जाल के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूत, सन आदि की जालीदार बुनी हुई चीज जिससे मछलियाँ, चिड़ियाँ आदि फँसाते हैं
  • समूह

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी चीज की नकल जो धोखा देने के लिए की जाय
  • दूसरे की लिखावट या हस्ताक्षर की नकल

जाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a net, network
  • mesh
  • snare
  • plot

जाल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी प्रकार के तार या सूत आदि का बहुत दूर दूर पर बुना हुआ पट जिसका व्यवहार मछलियों और चिड़ियों आदि को पकड़ने के लिये होता है

    विशेष
    . जाल में बहुत से सूतों, रस्सियों या तारों आदि को खड़े और आड़े फैलाकर इस प्रकार बुनते हैं कि बीच में बहुत से बड़े बड़े छेद छूट जाते हैं ।

  • एक में ओतप्रोत बुने या गुथे हुए बहुत से तारों या रेशों का समूह
  • वह युक्ति जो किसी को फँसाने या वश में करने के लिये की जाय , जैसे,—तुम उनके जाल से नहीं बच सकते
  • मकड़ी का जाला
  • समूह , जैसे,—पद्मजाल
  • इंद्र— जाल
  • गवाक्ष , झरोखा
  • अहंकार , अभिमान ९
  • वनस्पति आदि को जलाकर उसकी राख से तैयार किया हुआ नमक , क्षार , खार
  • कदम का पेड
  • एक प्रकार की तोप

    उदाहरण
    . जाल जंजाल हयनाल गयनाल हूँ बान नीसान फहरान लागे ।

  • फूल की कली
  • दे॰ 'जाली'
  • वह झिल्ली जो जलपक्षियों के पंजे को युक्त करती है (को॰)
  • आँखों का एक रोग (को॰)
  • ज्वाला, लपट

    उदाहरण
    . अग्नि जाल किन तन उठत किन तन तन बरसै मेह । चक्रपवन डंडूर के केतन कंकर खेह ।

  • इस तरह की गई व्यवस्था या परिस्थिति जिसमें फँसने के बाद छुटकारा नहीं होता है

    उदाहरण
    . पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाने में लगी हैं ।

  • एक में बुनी हुई अथवा गुथी हुई बहुत सी वस्तुओं का समूह

    उदाहरण
    . शरीर में तंतुओं का जाल बिछा हुआ है ।

  • कपड़े आदि का बुना हुआ वह खेल उपस्कर जो टेनिस आदि के खेल में खेल के मैदान को बाँटता है या जिसके दोनों ओर प्रतिद्वंदी खिलाड़ी खड़े होकर खेलते हैं

    उदाहरण
    . टेनिस खेलने के लिए बच्चे मैदान में जाल बाँध रहे हैं ।

  • कपड़े, धागे, तार या रस्सी आदि से एक नियत अंतराल के साथ बुनी हुई वस्तु

    उदाहरण
    . फल की दुकान पर कुछ फल जाल में टँगे हुए थे ।

  • तार या सूत आदि का वह पट जिसका व्यवहार मछलियों, चिड़ियों आदि को फँसाने के लिए होता है

    उदाहरण
    . अंततः कबूतर शिकारी के जाल में फँस ही गये ।

  • पुराने ढंग की एक प्रकार की तोप

    उदाहरण
    . दुश्मनों ने जाल द्वारा किले को ध्वस्त कर दिया ।

  • फुटबाल, हाकी आदि के खेल में जाल द्वारा घेरकर बनाया हुआ गोल

    उदाहरण
    . उसने गेंद को जाल में मारा ।

  • लाक्षणिक अर्थ में, कोई ऐसी युक्ति जिसके कारण कोई दूसरा व्यक्ति प्रायः असावधानी के कारण धोखा खाता हो

    उदाहरण
    . तुम्हारे जाल में कोई भी फँस जाएगा ।

  • वनस्पतियों आदि को जलाकर तैयार किया हुआ क्षार या खार

    उदाहरण
    . केले के पत्ते से प्राप्त जाल को शहद में मिलाकर खाने से खाँसी ठीक होती है ।

  • मकड़ी का जाल जिसमें वह कीड़े-मकोड़ों को फँसाती है
  • एक सदाबहार पेड़ जिसमें गोल फल लगते हैं
  • उक्त के आधार पर छेदोंवाली कोई रचना जिसमें कोई चीज फंसती या फँसाई जाती हो, जैसे-मकड़ी का जाल (जाला)
  • धागे, सुतली आदि की बुनी हुई वह छेदोंवाली रचना जो चिड़ियाँ, मछलियाँ आदि फंसाने के काम आती है, मुहा०-जाल डालना या फेंकना = मछलियाँ आदि पकड़ने के लिए जलाशय या नदी में जाल छोड़ना, जाल फैलाना या बिछाना चिड़ियों, पशु-पक्षियों आदि को फंसाने के लिए जाल लगाना

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • राजस्थान में होनेवाला एक वृक्षविशेष

    उदाहरण
    . थल मथ्थइ जल बाहिरी, तूँ काँइ नीली जाल । कँई तूँ सींची सज्जणे, कँइ बूठउ अग्गालि ।

  • बर्द्धरक-[मध्य० स०] बबूल की जाति का एक प्रकार का पेड़

जाल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जाल से संबंधित मुहावरे

  • जाल डालना

    मछलियाँ आदि पकड़ने, कोई वस्तु निकालने अथवा इसी प्रकार के किसी और काम के लिए जल में जाल छोड़ना

  • जाल फैलाना

    पशु-पक्षियों आदि को फँसाने के लिए जाल लगाना

  • जाल फैलाना

    किसी को फँसाने के लिए युक्ति करना

जाल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • पशु मछली पक्षी फँसाने वाला तार/रस्सी से बनाया हुआ जाली, मकड़ी का जाला, झूठी कारवाई करने वाली

जाल के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • जाल;-करब,-फैलाइब; वि०- लिया,-ली, नकली;-फउरेब; अर० जअल

जाल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : जाव

जाल के गढ़वाली अर्थ

जाळ, जाळ'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जाल, जाली

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मकड़ी का जाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूत या सन आदि के रेशों का जालीदार बुना हुआ उपकरण|

Noun, Masculine

  • a net, a mesh.

Noun, Masculine

  • a spider's web.

Noun, Masculine

  • a net.

जाल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मछली पकड़ने का जाल, मनुष्यकृत संकट व षड्यन्त्र

जाल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • तार या सूत की बनी जालीदार चादर, जो पक्षी, मछली या हिरन आदि फंसाने के के काम में लाई जाती है ; मकड़ी का जाला ; झरोखा ; समुदाय , समूह

    उदाहरण
    . जाल से जगाबत जुआल सी जुम्हाई के ।

  • युक्ति विशेष जो किसी को फंसाने के काम में लाई जाय , धोखा, फरेब ; इंद्रजाल ; अहंकार, ८. तोप विशेष

जाल के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • तार या सूत का छोटे-छोटे छेदों वाला एक साधन जिसमें मछली, चिड़िया आदि फंसाते हैं; भूसा, घास ढोने या रखने का रस्सी का बना बड़ा, जाल; एक शस्य रोग, जाला; चावल आदि में लगने वाला एक कीड़ा, जलुआ; जलुआ कीड़े का जाला; मकड़ी का महीन तार का जाला जिसमें वह कीड़े-मको

जाल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कपट

Noun

  • forgery.

जाल के मालवी अर्थ

विशेषण

  • फंदा, किसी पक्षी आदि को फँसाने की जाली विशेष, मकड़ी का जाला, वि. - छल, फरेब, षडयन्त्र।

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्वाला, आग।

अन्य भारतीय भाषाओं में जाल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

जाल - ਜਾਲ

गुजराती अर्थ :

जाल, जाळ - જાલ, જાળ

जाळुं - જાળું

फांदो - ફાંદો

उर्दू अर्थ :

जाल - جال

दाम - دام

कोंकणी अर्थ :

जाळें

फंसोवपाची युक्ती

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा