जाला

जाला के अर्थ :

जाला के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • आँख का एक रोग जिसमें पुतली के ऊपर सफेद झिल्ली पड़ जाती है, मोतियाबिंद की झिल्ली; रस्सी का जालीदार बड़ा थैला, दे. 'जाल'; दे. 'जल्ला', (ज्वाला) गरमी; ताप; आग की लपट

जाला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a cobweb
  • net
  • flake
  • cataract

जाला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मकड़ी का बुना हुआ बहुत पतले तारों का वह जाल जिसमें वह अपने खाने के लिये मक्खियों और दूसरे कीड़ों मकोड़ों आदि को फँसाती है , वि॰ दे॰ 'मकड़ी'

    विशेष
    . इस प्रकार के जाले बहुधा गंदे मकानों की दावारों और छतों आदि पर लगे रहते हैं ।

  • आँख का रोग जिसमें पुतली के ऊपर एक सफेद परदा या झिल्ली सी पड़ जाती है और जिसके कारण कुछ कम दिखाई पड़ता है, मोतियाबिंद में पुतली के आगे पड़ी हुई झिल्ली

    विशेष
    . यह रोग प्रायः कुछ विशेष प्रकार के मैल आदि के जमने के कारण होता है, और ज्यों ज्यों झिल्ली मोटी होती जाती है, त्यों त्यों रोगी की दृष्टि नष्ट होती जाती है । झिल्ली अधिक मोटी होने के कारण जब यह रोग बढ़ जाता है, तब इसे माड़ा कहते हैं ।

  • सूत या सन आदि का बना हुआ वह जाल जिसमें घास भूसा आदि पदार्थ बाँधे जाते हैं, घास-भूसा आदि बाँधने की जाली
  • एक प्रकार का सरपत जिससे चीनी साफ की जाती है
  • पानी रखने का मिट्टी का बड़ा बरतन
  • दे॰ 'जाल'

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'ज्वाला'

    उदाहरण
    . इक मुख्ख अग्गि जाला उठंत, इक परह देह बरिखा उठंत ।

जाला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जाला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी जाल, घेरा बॉस या तार से घेरा हुआ बारी, मछली या चिड़िया फसाने का एक जाल, पनसल्ला, आँख क्ला रोग जिसमें पुतली पर माड़ा पडता है

जाला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • (मकड़ी का) जाला; पेड़ों की छाल में पड़ा जाला; आँख का एक रोग

जाला के गढ़वाली अर्थ

जाळा, जाला'

  • मकड़ी का जाला

क्रिया

  • मोतियाबिन्द; मकड़ी का जाला

क्रिया

  • 'जाना' क्रिया का भविष्यकालिक रूप, जाऐंगे

  • a spider's web.

verb

  • cataract; cobweb.

verb

  • will go.

जाला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जाल ; नेत्ररोग विशेष

जाला के मैथिली अर्थ

  • भूसा आदि रखनाक जालक झोरा
  • दे. जल्ला
  • एक कीड़ा जे चाउरमे आ हफीममे लगैत अछि

  • mesh sack.
  • a worm that damages rice and opium plant.

अन्य भारतीय भाषाओं में जाला के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

जाला - ਜਾਲਾ

गुजराती अर्थ :

करोळियानुं जाळुं - કરોળિયાનું જાળું

आंखनी छारी - આંખની છારી

आंख पर बाझतुं जाळुं (एक रोग) - આંખ પર બાઝતું જાળું (એક રોગ)

उर्दू अर्थ :

जाला - جالا

कोंकणी अर्थ :

मावलेचें जाळें

मोती-बिंदू

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा