jaa.nchnaa meaning in hindi

जाँचना

  • स्रोत - संस्कृत

जाँचना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी विषय की सत्यता या वसत्वता अथवा योग्यता या अयोग्यता का निर्णय करना, सत्यासत्य आदि का अनुसंधान करना, यह देखना कि कोई चीज ठीक है या नहीं, —जैसे, , संयो॰ क्रि॰—

    उदाहरण
    . हिसाब जाँचना, काम जाँचना।

  • किसी बात के लिये प्रार्थना करना, माँगना

    उदाहरण
    . रावन मरन मनुज कर जाँचा। प्रभु विधि बचन कीन्ह चह साँचा। . जिन जाँच्यों जाह रस नंदराय ठरे। मानो बरसत मास असाढ़ दादुर मोर ररे। . यही उदर के कारने जग जाँच्यो निसि याम। स्वामिपनो सिर पर चढयो सरयो न एको काम।

  • काट-छाँट करना
  • किसी बात या लेख आदि के गुण-दोषों का पता लगाना, परखना
  • किसी व्यक्ति की योग्यता, क्षमता का पता लगाना
  • पूछताछ करना
  • सिद्धांत की सत्यता का पता लगाना, अनुसंधान करना
  • किसी विषय की सत्यता या असत्यता का निर्णय करना

    उदाहरण
    . वैज्ञानिक ब्लैक होल के बारे में जाँच कर रहे हैं।

  • चिकित्सक द्वारा यह देखना कि किसी को कोई रोग है या नहीं और अगर है तो उसका कारण क्या है

    उदाहरण
    . चिकित्सक लेटे हुए रोगी को जाँच रहा है।

  • यह देखना कि कोई काम ठीक से हुआ है या नहीं

    उदाहरण
    . हमारे काम को एक भाषाविज्ञानी जाँचेंगे।

  • विशेषतः किसी रोग के कारण को जानने के लिए किसी शारीरिक द्रव्य को किसी यंत्र,रासायनिक प्रक्रिया आदि की सहायता से अवलोकन करना

    उदाहरण
    . चिकित्सक प्रयोगशाला में ख़ून जाँच रहा है।

  • योग्यता, विशेषता, सामर्थ्य, गुण आदि जानने के लिए शोध संबंधी कार्य करना या कुछ विशेष काम करना
  • किसी वस्तु, व्यक्ति आदि के गुण, दोष को जाँचना कि यह अमुक काम के योग्य है कि नहीं

जाँचना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में जाँचना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

जाचणा - ਜਾਚਣਾ

गुजराती अर्थ :

तपासवुं - તપાસવું

उर्दू अर्थ :

परखना - پرکھنا

कोंकणी अर्थ :

तपासप

चवकशी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा