जाँघिया

जाँघिया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

जाँघिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लँगोट की तरह पहनावे का जाँघ को ढकने का एक प्रकार का सिला हुआ वस्त्र , काछा

    विशेष
    . यह पायजामें की तरह का कमर में पहनने का एक प्रकार का सिला हुआ पहनावा है जिसकी चुस्त मोहरियाँ घुटनों के ऊपर कमर और पैर के जोड़ तक ही रहती हैं । इसमें पूरी रान दिखाई पड़ती है । इसे प्राय: पहलवान और नट आदि लँगोटे के ऊपर पहनते हैं ।

  • मालखंभ की एक प्रकार की कसरत

    विशेष
    . इसमें बेंत को पैर के अँगूठे और दूसरी उँगली से पकड़कर पिंड़ली में लपेटते हुए दूसरी पिड़ली पर भी लपेटते है और तब दूसरे पैर के अँगूठे से बेंत को पकड़कर नीचे की ओर सिर करके लटक जाते हैं ।

जाँघिया के गढ़वाली अर्थ

  • दे० जंग्या

जाँघिया के ब्रज अर्थ

  • जाँघिया; कच्छा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा