jaannaa meaning in hindi

जानना

  • स्रोत - संस्कृत

जानना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु की स्थिति, गुण, क्रिया या प्रणाली इत्यादि निर्दिष्ट करनेवाला भाव धारण करना, ज्ञान प्राप्त करना, बोध प्राप्त करना, अभिज्ञ होना, वाकिफ होना, परिचित होना, अनुभव करना, मालूम करना, जैसे,—(क) वह व्याकरण नहीं जानता, (ख) तुम तैरना नहीं जानते, (ग) मैं उसका घर नहीं जानता, संयो॰ क्रि॰—जाना, —पाना, —लेना
  • तो मैं जानूँ = (१) (
  • तो मैं समझूँ कि बड़ा भारी काम किया या बड़ी अनहोनी बात हो गई, जैसे,—(क) यदि तुम इतना कूद जाओ तो मैं जानूँ, (ख) यदि वह दो दिन में इसे कर लाए तो जानूँ, (२) (
  • तो मैं समझूँ कि बात ठीक है, जैसे,—सुना तो है कि वे आनेवाले है; पर आ जायँ तो जानें
  • तो मौ नहीं जानता = (
  • तो मैं जिम्मेदार नहीं, तो मेरा दोष नहीं, जैसे,—उसपर चढ़ते तो हो; पर यदि गिर पड़ोगे तो मैं नहीं जानता, मैं क्या जानूँ? तुम क्या जानो? वह क्या जाने? = मैं नहीं जानता, तुम नहीं जानते, वह नहीं जानता, (बहुवचन में भी यह मुहावरा बोला जाता है), जाने अनजाने = जान बूझकर या बिना जाने बूझे
  • सूचना पाना, खबर पाना या रखना, अवगत होना, पता पाना या रखना, जैसे,—हमें यह जानकर बड़ी प्रसन्नता हुई कि वे आनेवाले हैं
  • अनुमान करना, सोचना, जैसे,—मैं जानता हूँ कि वे कल तक आ जाएँगे

जानना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में जानना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

जानणा - ਜਾਨਣਾ

गुजराती अर्थ :

जाणवुं - જાણવું

समजवुं - સમજવું

उर्दू अर्थ :

जानना - جاننا

कोंकणी अर्थ :

जाणप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा