जार

जार के अर्थ :

जार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रेमी, पर-पुरुष

Noun

  • lover, paramour.

जार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an adulterer, a paramour

जार के हिंदी अर्थ

ज़ार, ज़ार

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पुरुष जिसके साथ किसी दूसरे की विवाहिता स्त्री का प्रेम या अनुचित संबंध हो, उपपति, पराई स्त्री से प्रेम करनेवाला पुरुष, यार आशना
  • 'जाल'

    उदाहरण
    . कहहिं कबीर पुकारि के, सबका उहे विचार । कहा हमार मानै नहिं, किमि छूटै भ्रम जार ।


विशेषण

  • मारनेवाला, नाश करनेवाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रूस के सम्राट् की उपाधि

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्थान, जगह

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अँचार आदि रखने का मिट्टी, चीनी मिट्टी या शीशे का बर्तन

जार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यार, जलाना, जलावन, ठंड

जार के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : जाल

जार के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • परस्त्रीगामी, आशिक, प्रेमी, व्यभिचारी; रूस के सम्राट की उपाधि

Adjective

  • adulterous lover; a title of erstwhile Emperor of Russia(Tzar).

जार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काँटेदार झाड़ियाँ जो खेतों की बाड़ लगाने के लिए काटी गयी हों

जार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • उपपति , यार , प्रेमी

विशेषण, सकर्मक क्रिया

  • नाश करने वाला; जलाने वाला

    उदाहरण
    . अर पर न कर हियो, खर जर पर जार ।


सकर्मक क्रिया

  • वह पुरुष जिसके साथ किसी दूसरे की विवाहिता स्त्री का प्रेम या अनुचित संबंध हो, उपपति, पराई स्त्री से प्रेम करनेवाला पुरुष, यार आशना

जार के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धौंस;

    उदाहरण
    . तोहार जार हमरा तनिको सोहात नइखे।

Noun, Masculine

  • overbearing behaviour, threat, bullying.

जार के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • विधिवत् विवाहित पत्नी के अतिरिक्त दूसरी स्त्री से प्रेम रखने वाला व्यक्ति, उपपति, यार; (जारना) जलाने की क्रिया या भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा