जारा

जारा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

जारा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जाला, मकड़ी का बुना हुआ जाल. 2. आँखों का एक रोग जिसमें पुतली पर झिल्ली सी चढ़ जाती है

जारा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोनार आदि की भट्टी का वह भाग जिसमें आग रहती है और जिसमें रखकर कोई चीज गलाई या तपाई जाती है, इसके नीचे एक एक छोटा छेद होता है जिसमें से होकर भाथी की हवा आती है
  • 'जाला'

    उदाहरण
    . रोमराजि अष्टदस भारा । अस्थि सैल सरिता नस जारा । मानस, ६ ।१५ ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा