जावित्री

जावित्री के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जावित्री के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • mace

जावित्री के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जायफल के ऊपर का सुगंधित छिल्का जो दवा या मसाले आदि बनाने के काम आता है

    विशेष
    . वैद्यक में इसे हलका, चरपरा, स्वादिष्ट, गरम, रूचि— कारक और कफ़, खाँसी, वमन स्वास, तृषा, कृमि तथा विष का नाशक माना जाता है।

    उदाहरण
    . जावित्री का उपयोग आहार, मसाले, दवा आदि के रूप में होता है।

जावित्री के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जायफल का छिलका जो मसाले और दवा के काम आता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा