jaaydaad meaning in kannauji
जायदाद के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- माल-असबाव, सम्पत्ति, जगह- जमीन
जायदाद के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- property
जायदाद के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- संपत्ति; मिल्कियत; (प्रॉपर्टी)
- चल और अचल संपत्ति; माल-असबाब
-
भूमि, धन या सामान आदि जिसपर किसी का अधिकार हो , संपत्ति
विशेष
. कानून के अनुसार जायदाद दो प्रकार की है, मनकूला और गैरमनकूला । मनकूला जायदाद उसे कहते हैं जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर हटाई जा सके । जैसे, बरतन, कपडा, असबाब आदि । गैरमनकूला जायदाद उसे कहते हैं जो स्थानांतरित न की जा सके । जैसे, मकान, बाग, खेत, कुआँ आदि । - जगह; ज़मीन
- धन-दौलत और जायदाद आदि जो किसी के अधिकार में हो और जो ख़रीदी और बेची जा सकती हो
- उक्त के आधार पर विशेषतः वह वस्तु या वस्तुएँ जिन्हें उपभोग करने, बेचने आदि का पूरा अधिकार किसी को न्यायतः प्राप्त होता है
- वह वस्तु अथवा वस्तुएँ जो किसी के निजी अधिकार में हों अथवा जिनपर कोई निजी अधिकार जतलाता हो, जैसे-हमारी जायदाद का उपभोग हमारे शत्रु करें, यह हमें सह्य नहीं हो सकता
जायदाद के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजायदाद के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएजायदाद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा