जड़हन

जड़हन के अर्थ :

जड़हन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अगहनी, खरीफ फसल, एक प्रकार का धान

जड़हन के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • धान का एक प्रधान भेद जिसके पौधे एक जगह से उखाड़कर दूसरी जगह बैठाए जाते हैं

    विशेष
    . यह धान असाढ़ में घना बोया जाता है । जब पौधे एक या दो फुट ऊँचे हो जाते हैं, तब किसान इन्हें उखाड़कर ताल के किनारे बीचे खेतों में बैठाते हैं । वह खेत, जिसमें इसके बीज पहले बोए जाते हैं, 'बियाड़' कहलाता है, और पौधे के बीज को 'बेहन' तथा बीज बोने को 'बेहन डालना' कहते हैं । बीज को बियाड़ से उखाड़कर दूसरे खेत में बैठाने कौ 'रोपना' या 'बैठाना' कहते हैं; और वह खेत जिसमें इसके पौधे रोपे जाते है, 'सोई', 'डाबर', आदि कहलाता है । जड़हन पौधों में कुआर के अंत में वाल फूटने लगती है, और अगहन में खेत पककर कटने योग्य हो जाता है । इस प्रकार के धान की अनेक जातियाँ होती हैं जिनमें से कुछ के चावल मोटे और कुछ के महीन होते है । यह कभी कभी तालों के किनारे या बीच में भी थोड़ा पानी रहने पर बोया जाता है; और ऐसी बोआई को 'बोआरी' कहते हैं । अगहनी के अतिरिक्त धान का एक और भेद होता है जिसे कुआरी कहते हैं । इस भेद के धान 'ओसहन' कहलाते हैं ।

जड़हन के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • अधिक पानी में होने वाला अच्छा धान

विशेषण

  • नाऊ ही

जड़हन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अगहन की फसल

जड़हन के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • बिचड़ा (मोरी) उखाड़ कर रोपा जाने वाला धान

जड़हन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जाड़क समय उपजल अन्न, अगहनी फसिल

Noun

  • winter crop.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा