जड़ी बूटी

जड़ी बूटी के अर्थ :

जड़ी बूटी के अवधी अर्थ

  • पं० बूटा, छोटा पेड़

जड़ी बूटी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • medicinal herbs, simples

जड़ी बूटी के हिंदी अर्थ

जड़ी-बूटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • औषध के रूप में उपयोग होने वाली वनस्पति और जड़

    उदाहरण
    . वैद्यजी को जड़ी-बूटी के बारे में बहुत ज्ञान है ।

  • विभिन्न प्रकार की वनस्पतियाँ उनकी जड़ या कंद जिनका प्रयोग औषधियों में होता है, आयुर्वेदिक औषधि

जड़ी बूटी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जड़ी बूटी के अंगिका अर्थ

जड़ी बूटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बनोषधि

जड़ी बूटी के कन्नौजी अर्थ

जड़ी बूटी

  • वनौषधि

जड़ी बूटी के गढ़वाली अर्थ

जड़ि-बूटि, जड़ी-बूटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वनौषधि, बूटी

Noun, Feminine

  • herbs, medicinal plants.

जड़ी बूटी के मैथिली अर्थ

जड़ी-बूटी

संज्ञा

  • वनौषधि, औषधीय वृक्ष

Noun

  • herb.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा