जड़ी

जड़ी के अर्थ :

जड़ी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • रोगनिवारक शक्तिबाला सीर/काठ

Noun

  • root of medicinal efficacy.

जड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a simple, medicinal root

जड़ी के हिंदी अर्थ

जड़ी

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह औषधि जिसकी जड़ दवा के काम लाई जाए, बिरई, वनौषधि

    उदाहरण
    . वैद्य ने एक जड़ी पीसकर रोगी को पिलाया ।

जड़ी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जड़ी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • औषधि, वह जड़ जो औषधि में प्रयोग की जाती है, मोती और सीप जो कपड़े में बैठाया जाता है

जड़ी के कन्नौजी अर्थ

जड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वनौषधि, बूटी, वनौषधि की जड़

जड़ी के कुमाउँनी अर्थ

जड़ि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जड़ी, 'जड़ि बूटी'

जड़ी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • औषधि के काम आने वाली जड़

जड़ी के ब्रज अर्थ

जरई

विशेषण

  • रत्न जटित

जड़ी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • मूल, सोरी; पेड़-पौधे की जड़; ईख मकई आदि में होने वाले जड़ जैसे रेशे जो जमीन के ऊपर ही रहते हैं ईख आदि काटने के बाद जड़ से निकली दूसरी फसल, खूटी, जरी; जानवरों के बच्चा देने के कुछ समय बाद गिरने वाली झिल्ली, जरायु, झार; औषधि के काम में आने वाली जड़ें या

जड़ी के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वनस्पति की वह जड़ जो औषधि के काम आती हो, वर्ष भर जीने वाला गन्ने का पौधा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा