जड़ि

जड़ि के अर्थ :

जड़ि के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जड़ी, 'जड़ि बूटी'

जड़ि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a simple, medicinal root

जड़ि के हिंदी अर्थ

जड़ी

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह औषधि जिसकी जड़ दवा के काम लाई जाए, बिरई, वनौषधि

    उदाहरण
    . वैद्य ने एक जड़ी पीसकर रोगी को पिलाया ।

जड़ि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जड़ि के अंगिका अर्थ

जड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • औषधि, वह जड़ जो औषधि में प्रयोग की जाती है, मोती और सीप जो कपड़े में बैठाया जाता है

जड़ि के कन्नौजी अर्थ

जड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वनौषधि, बूटी, वनौषधि की जड़

जड़ि के बुंदेली अर्थ

जड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • औषधि के काम आने वाली जड़

जड़ि के ब्रज अर्थ

जड़ी, जरई

विशेषण

  • रत्न जटित

जड़ि के मगही अर्थ

जड़ी

अरबी ; संज्ञा

  • मूल, सोरी; पेड़-पौधे की जड़; ईख मकई आदि में होने वाले जड़ जैसे रेशे जो जमीन के ऊपर ही रहते हैं ईख आदि काटने के बाद जड़ से निकली दूसरी फसल, खूटी, जरी; जानवरों के बच्चा देने के कुछ समय बाद गिरने वाली झिल्ली, जरायु, झार; औषधि के काम में आने वाली जड़ें या

जड़ि के मैथिली अर्थ

जड़ी

संज्ञा

  • रोगनिवारक शक्तिबाला सीर/काठ

Noun

  • root of medicinal efficacy.

जड़ि के मालवी अर्थ

जड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वनस्पति की वह जड़ जो औषधि के काम आती हो, वर्ष भर जीने वाला गन्ने का पौधा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा