ja.Diyaa meaning in angika
जड़िया के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आभूषणों में नगीने जड़ने वाला
जड़िया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a setter (of jewels etc.)
- an expert in insetting
जड़िया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
नगों के जड़ने का काम करनेवाला पुरुष, वह जो नग जड़ने का काम करता हो, कुंदनसाज
उदाहरण
. हकनाहक पकरे सकल जड़िया कोठीवाल । अर्ध॰, पृ॰ ४३ । २ - सोनारों की एक जाति या वर्ग जो गहने में नग जड़ने का काम करती है
जड़िया के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जड़ों की सींगों वाला मृग, मृग की जाति विशेष का पशु, बारहसिंगा
जड़िया के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक तिलहन, सरसों
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मूली की प्रजाति का एक पौधा जिसकी पतियों की सब्जी बनती है
Noun, Masculine
- a kind of oil seed, mustard.
Noun, Feminine
- a species of radish.
जड़िया के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नग जड़ने का काम करने वाला, सुनारों की एक जाति, जरिया, नगों को आभूषणों में बैठाने का काम करने वाले
जड़िया के ब्रज अर्थ
जरिया
पुल्लिंग
- वह व्यक्ति, जो आभूषणों पर नगीने आदि जड़ने का काम करता हो, सुनार
जड़िया के मगही अर्थ
संज्ञा
- जड़ मूल, सोरी; जड़ी बूटी; जड़ना, नग आदि जड़ने वाला कारीगर
जड़िया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा