जड़ता

जड़ता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जड़ता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अचेतनता
  • मूर्खता , बेवकूफी
  • साहित्यदर्पण के अनुसार एक संचारी भाव

    विशेष
    . यह संचारी भाव किसी घटना के होने पर चित्त के विवेकशून्य होने की दशा में होता है । यह भाव प्रायः घबराहट, दुःख, भय या मोह आदि में उत्पन्न होता है ।

  • कोई भी बदलाव न करने या होने देने की प्रवृत्ति, स्तब्धता , अचलता , चेष्टा न करने का भाव

    उदाहरण
    . निज जड़ता लोगन पर डारी, होहु हरुअ रधुपतिहि निहारी। . समाज अपने जड़ता को इतने आसानी से नहीं छोड़ देता है ।

जड़ता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • inertia, torpor
  • insensibility
  • idiocy, stupidity
  • stupefaction

जड़ता के अंगिका अर्थ

जड़ता

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मूर्खता, स्तब्धता

जड़ता के ब्रज अर्थ

जड़ता

स्त्रीलिंग

  • जड़ होने का भाव ; एक संचारी भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा