जग

जग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जग के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जगह, स्थान, स्थल, दुनियाँ, जगा का सुविधापूर्ण उच्चारण

क्रिया

  • भारी बोझ को मिलकर ऊठाना, इक्कठे लेकर चलना, मिलकर भार उठाना, निद्रा से मुक्त होना

जग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the world, universe
  • people

जग के हिंदी अर्थ

जग्ग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संसार, विश्व, दुनिया

    उदाहरण
    . तुलसी या जग आइ के सबसे मिलिए धाय । का जाने केहि भेष में नारायण मिलि जाय ।

  • संसार के लोग, जनसमुदाय

    उदाहरण
    . साँच कहौ तो मारन धावै, झूठे जग पतियाना ।

  • देखिए : 'यज्ञ'

    उदाहरण
    . हण ताड़का निज ठहरां । जिग मांड आरंभ जाहरा । . सुन्यौ इंद्र मेरौ जग मेटा। यह मदमत्त नंद कौ बेटा। . आयौ सु गंग तट काज जग्ग।

  • संसार
  • लोटे की तरह का एक बर्तन जो चाय,पानी आदि रखने के काम आता है

    उदाहरण
    . वह जग से प्याले में चाय उड़ेल रही है।

  • वह लोक जिसमें हम प्राणी रहते हैं
  • संसार या भूमंडल का वह भाग जो विशेषकर अलग समझा जाता है
  • संसार में रहने वाले लोग
  • संसार; जगत; दुनिया; विश्व
  • चैतन्य सृष्टि; संसृति
  • दुनिया के लोग
  • पानी भरने का लंबा पात्र
  • चेतन सृष्टि, यज्ञ
  • जगत, संसार, दुनिया

जग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मग, जगत, यज्ञ

जग के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जगत, संसार, विश्व; छोटी सुराही अथवा पानी आदि रखने का छोटा हत्थेदार बर्तन

Noun, Masculine

  • the world, the universe; a jug.

जग के बघेली अर्थ

जग्ग

  • यज्ञ, अनुष्ठान आदि कार्य

जग के बुंदेली अर्थ

जग्ग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संसार, दुनिया, जगत,

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यज्ञ

जग के ब्रज अर्थ

जक्त, जगत, जग्ग

पुल्लिंग

  • जगत , संसार ; वायु

अकर्मक क्रिया

  • जाग्रत होना , जागना; दीप आदि का जलना

    उदाहरण
    . जगत दिया लौं बाम इहि संजोग जीवत रहत।

  • उत्तेजित होना

    उदाहरण
    . खल डरन डग्गत जस उमग्गत, जुथ्थ जग्गत बेस हैं।

जग के मगही अर्थ

जग्ग

संज्ञा

  • संसार, दुनिया; संसार के लोग, जन समुदाय; (यज्ञ) यज्ञ; पर्व, त्योहार आदि के अवसर पर का अनुष्ठान; (अं. जग) पानी आदि तरल पदार्थ रखने की झारी

जग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जगत, संसार, विश्व
  • यज्ञ

Noun

  • world.
  • sacrifice, rite.

जग के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जगत्, संसार।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा