जगार

जगार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - जग्गार

जगार के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • जागरण , जाग्रति

जगार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • wake
  • state of being or keeping awake

जगार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जागरण, जागृति

    उदाहरण
    . नैना ओछे चोर सखी री । श्याम रूप निधि नेखे पाई देखन गए भरी री । कहा लेहि, कह तजै, विवश भय तैसी करनि करी री । भोर भए मोरे सो ह्वै गयो धरे जगार परी री ।

जगार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जागरण, जागृति, प्रातः भगवान के मंदिरों के पटों का खुलना, राजाओं के जागने को जगार हो गई, कहा गया है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा