जगार

जगार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

जगार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • wake
  • state of being or keeping awake

जगार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जागरण, जागृति

    उदाहरण
    . नैना ओछे चोर सखी री । श्याम रूप निधि नेखे पाई देखन गए भरी री । कहा लेहि, कह तजै, विवश भय तैसी करनि करी री । भोर भए मोरे सो ह्वै गयो धरे जगार परी री ।

जगार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जागरण, जागृति, प्रातः भगवान के मंदिरों के पटों का खुलना, राजाओं के जागने को जगार हो गई, कहा गया है

जगार के ब्रज अर्थ

जग्गार

स्त्रीलिंग

  • जागरण , जाग्रति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा