जगात

जगात के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

जगात के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कर, चुंगी-जक्ख या यक्ष को देय धनराशि, टैक्स

जगात के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see ज़कात

जगात के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह धन आदि जो पुण्य के लिये दिया जाय, दान, खैरात
  • महसूल, कर

जगात के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : ज़कात

जगात के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दान, कर, यात्रा पर जाते समय भूम्याल देवता के नाम पर उसकी भूमि में प्रवेश करने का स्वैच्छिक कर

Noun, Feminine

  • a self established and voluntary local tax as per local custom.

जगात के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कर, महसूल

जगात के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जकात ; कर उगाहने की क्रिया

    उदाहरण
    . हाट-बाट सब हमहिं उगाहत, अपनी दान जगात ।

जगात के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा