जगह

जगह के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी
  • अथवा - जगहा

जगह के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्थान. 2. गुंजाइस. 3. नौकरी

जगह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • place
  • space, quarter
  • post

जगह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह अवकाश जिसमें कोई चीज रह सके, स्थान, स्थल, जैसे,—(क) उन्होंने मकान बनाने के लिये जगह ली है, (ख) यहाँ तिल धरने को जगह नहीं है, क्रि॰ प्र॰—करना, —छोड़ना, —देना, —निकालना, —पाना, , —बनाना, —मिलना, आदि
  • स्थिति, पद
  • मौका, स्थल, अवसर
  • पद, ओहदा, जैसे,—(क) दो महीने हुए उन्हें कलक्टरी में जगह मिल गई, (ख) इस दफ्तर में तुम्हारे लिये कोई जगह नहीं है

जगह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जगह के मगही अर्थ

संज्ञा

  • स्थान, स्थल; खाली स्थान जिसमें कोई चीज रह सके; पद, ओहदा; मौका, गुंजाइश; मठ-संप्रदाय आदि का मुख्यालय; अनुकूल स्थान, निर्दिष्ट स्थान

जगह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • स्थान
  • अवकाश
  • समावेश
  • पद, नोकरी
  • आश्रय, अवलम्ब, गति

Noun

  • place.
  • space.
  • accommodation.
  • post, service.
  • resort.

जगह के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा