जघन्य

जघन्य के अर्थ :

जघन्य के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • निकृष्ट, गर्हित

Adjective

  • heinous, nefarious

जघन्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • low
  • detestable, abominable
  • heinous
  • hence जघन्यता (nf)

जघन्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • अंतिम सीमा पर का, अंतिम, चरम
  • क्षुद्र, निम्न, निकृष्ट, अधम
  • गर्हित, त्याज्य, अत्यंत बुरा, घृणित, घिनौना
  • निम्न कुलोत्पन्न, निम्न कुल का
  • हेय, निंदनीय

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (लाक्षणिक) शूद्र
  • निम्न जाति, हीन वर्ण
  • पीठ का वह भाग जो पुट्ठे के पास होता है
  • राजाओं के पाँच प्रकार के संकीर्ण अनुचरों में से एक

    विशेष
    . बृहत्संहिता के अनुसार ऐसा आदमी घनी, मोटी बुद्धि का, हँसोड़ और क्रूर होता है ओर उसमें कुछ कवित्व शक्ति भी होती है। ऐसे मनुष्य के कान अर्धचंद्राकार, शरीर के जोड़ अधिक दृढ़ और उँगलियाँ मोटी होती हैं। इसकी छाती, हाथों और पैरों में तलवार और खाँड़े आदि के से चिह्न होते हैं।

  • लिंग, शिश्न

जघन्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जघन्य के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शुद्र जाति

विशेषण

  • अन्तिम क्षुद्र, निकृष्ठ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा