जगी

जगी के अर्थ :

जगी के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोर की जाति का एक पक्षी , जवाहिर नाम का पक्षी

    विशेष
    . यह शिमले के आसपास के पहाड़ो में मिलता है और प्रायः दो हाथ लंबा होता है । नर के सिर पर लाल कलगी होती है और मादा के सिर पर गुलाबी रंग की गाँठें होतीं हैं । नर का सिर काला, गला लाल और पीठ गुलाबी रंग की होती है और उसके पखों पर गुलाबी धारियाँ होती हैं । उसकी दुम लंबी और काली होती है और छाती तथा पेट के नीचे के पर भी काले होते हैं जिनपर ललाई की झलक होती है और एक छोटी सफेद बिंदी भी होती है । मादा का रंग कुछ मैला और पीलापन लिए होता है । यह पक्षी दस दस बारह बारह के झुंड में रहता है । जाड़े के दिनों में यह गरम देशों में आकर रहता है । इसकी बोली बकरी के बच्चे की तरह होती है और यह उड़ते समय चात्कार करता है । इसका चीत्कार बहुत दूर तक सुनाई पड़ता है । अँगरेज लोग इसका शिकार करते हैं । इसे जवाहिर भी कहते हैं ।

जगी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • मोर की जाति का एक पक्षी

जगी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • यज्ञकर्ता, जगइता

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा