जय

जय के अर्थ :

जय के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जय-विजय की ध्वनि या भाव, जूही

    उदाहरण
    . नया पात बोटन में चुपड़ा देखीनी-पुलिया सफेदै जै कुन्ज हूनी।

जय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see जय

Adjective

  • used as a suffix in compound words meaning, one who has achieved a victory or has triumphed over (e.g. मृत्युंजय, धनंजय, etc)
  • bravo! hurrah!

जय के हिंदी अर्थ

जै

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'जय'

संस्कृत ; विशेषण

  • जितने, जिस संख्या में

जय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जय से संबंधित मुहावरे

  • जय मनाना

    विजय की कामना करना, समृद्धि चाहना

  • जय हो

    आशीर्वाद जो ब्राह्माण लोग प्रणाम के उत्तर में देते हैं

जय के अंगिका अर्थ

जै

विशेषण

  • देखो, जय जितना, जिस संख्या का

जय के अवधी अर्थ

जै

विशेषण

  • जितने, जितनी

जय के कन्नौजी अर्थ

जै

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जीत

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जीत. 2. वश में करना. 3. प्रतियोगिता में जीतना, दूसरों से आगे बढ़ जाना

जय के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विजय, जीत, सफलता

Noun, Feminine

  • conquest, victory, success.

जय के बुंदेली अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विजय

    उदाहरण
    . उदा. जैजैकार जय जयकार, किसी की जय मनाने का शब्द।

  • मंगलकामना का शब्द

जय के मगही अर्थ

जै

संज्ञा

  • जय, जीत, शत्रु पर प्राप्त सफलता
  • एक आशीष वचन- 'जय हो'

विशेषण

  • जितना, जितनी संख्या का

क्रिया-विशेषण

  • जितनी संख्या में

जय के मैथिली अर्थ

जै

  • देखिए : 'जहि', जाहि, जइ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा