jaisaa meaning in english

जैसा

जैसा के अर्थ :

जैसा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • similar to, like, resembling

जैसा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जिस प्रकार का , जिस रूप रंग, आकृति या गुण का , जैसे,— (क) जैसा देवता वैसी पूजा , (ख) जैसा राजा वैसी प्रजा , (ग) जैसा कपड़ा है वैसी सिलाई भी होनी चाहिए
  • जितना , जिस परिमाण का या मात्रा का , जिस कदर , ( इस अर्थ में केवल विशेषण के साथ प्रयुक्त होता है , ) जैसे,— जैसा अच्छा यह कपड़ा है, वैसा वह नहीं है

    विशेष
    . संबंध पूरा करने के लिये जो दूसरा वाक्य आता है वह वैसा शब्द के साथ आता है ।

  • समान , सदृश , तुल्य , बराबर , जैसे,— उस जैसा आदमी ढूँढे न मिलेगा

हिंदी ; क्रिया-विशेषण

  • जितना, जिस परिमाण या मात्रा में, जैसे,—जैसा इस लड़के को याद है वैसा उस लड़के को नहीं

जैसा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

जैसा से संबंधित मुहावरे

  • जैसा चाहिए

    ठीक, उपयुक्त, जैसा उचित हो

  • जैसा-तैसा

    देखिए : 'जैसे-तैसे'

  • जैसे का तैसा

    ज्यों का त्यों, जिसमें किसी प्रकार की घटती बढ़ती या फेर-बदल आदि न हुआ हो, जैसा पहले था वैसा ही

  • जैसे को तैसा

    जो जैसा हो उसके साथ वैसा ही व्यवहार करने वाला, पूरी शक्ति से जबाव देने या सामना करने वाला

अन्य भारतीय भाषाओं में जैसा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

जिहा - ਜਿਹਾ

गुजराती अर्थ :

जेवुं - જેવું

समान - સમાન

सरखुं - સરખું

उर्दू अर्थ :

जैसा - جیسا

जिस तरीक़े का - جس طریقے کا

कोंकणी अर्थ :

जशें

सारको

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा