जीत

जीत के अर्थ :

जीत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जीत, विजय युद्ध, बाजी के खेल, मुकदमे, प्रतियोगिता आदि में मिलने वाली सफलता

जीत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • victory, success

जीत के हिंदी अर्थ

जैत

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विजय, जीत, फतह
  • उक्त के आधार पर, किसी प्रतियोगिता, मुडभेड़, शर्त आदि में मिलनेवाली या होनेवाली सफलता, फ़तह, कामयाबी, युद्ध में, जीतने की अवस्था या भाव, विजय, नफ़ा, फ़ायदा
  • जीत

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जैतून वृक्ष
  • जैतून की लकड़ी
  • एक प्रकार का सदाबहार पेड़ जिसके फल दवा के काम आते हैं
  • जैतून नामक एक सदाबहार पेड़ का फल जो अण्डाकार और हरे रंग का होता है तथा पकने पर जामुन की तरह बैंगनी या काला हो जाता है
  • जयंती वृक्ष

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अगस्त की तरह का एक पेड़

    विशेष
    . इसमें पीले फूल और लंबी फलियाँ लगती हैं । इन फलियों की तरकारी होती है । पत्तियाँ और बीज दवा के काम में आते हैं ।

जीत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विजय, जय, सफलता ; लाभ, फायदा |

Noun, Feminine

  • victory, gain, success, benefit.

जीत के बुंदेली अर्थ

जैत

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विजय, जीत, एक छोटे आकार का वृक्ष

जीत के ब्रज अर्थ

जैत, जिति

स्त्रीलिंग

  • दे० 'जीत'

पुल्लिंग

  • विजय प्राप्त करना

    उदाहरण
    . दिन दिन जीदा ज्यान अषाढ़ा ।

  • विजय प्राप्त करना

    उदाहरण
    . दिन दिन जीदा ज्यान अषाढ़ा ।

जीत के मगही अर्थ

जैत

देशज ; संज्ञा

  • हलकी और मजबूत इमारती लकड़ी वाला एक प्रसिद्ध पेड़

जीत के मैथिली अर्थ

जैत

संज्ञा

  • एक वृक्ष, जयन्ती

Noun

  • a plant, Sesbania aegyptiaca.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा