जल्दी

जल्दी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

जल्दी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहुत जल्दी काम करने की क्रिया जो अनुचित समझी जाती है, शीघ्रता, फुरती, तेज़ी, उतावलापन

क्रिया-विशेषण

  • 'जल्द'

    उदाहरण
    . कक्षा कार्य जल्दी करोगे तो मैं तुम्हें घुमाने ले जाऊँगी । . आनन्द आज कार्यालय जल्दी आया ।

जल्दी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जल्दी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

जल्दी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • hurry, haste

जल्दी के अंगिका अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • शीघ्रता

अव्यय

  • तुरन्त, अभी अभी

जल्दी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शीघ्रता

जल्दी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग, अव्यय

  • तेजी, शीघ्रता, उतावलापन
  • जल्द, शीघ्र

जल्दी के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • झटपट, शीघ्र, फुर्ती से

जल्दी के गढ़वाली अर्थ

जळदि, जळदी, जालदि

क्रिया-विशेषण, स्त्रीलिंग

  • शीघ्रता, उतावली, फुर्ती, तुरन्त, शीघ्रतापूर्वक

Adverb, Feminine

  • speed, quickness, haste, quickly,fast.

जल्दी के बुंदेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • शीघ्रता

जल्दी के ब्रज अर्थ

जलदी

स्त्रीलिंग

  • तेजी , शीघ्रता

जल्दी के मैथिली अर्थ

जलदी

संज्ञा

  • शीघ्रता

Noun

  • haste.

अन्य भारतीय भाषाओं में जल्दी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

जल्दी - ਜਲਦੀ

गुजराती अर्थ :

जलदी - જલદી

उर्दू अर्थ :

जल्दी - جلدی

कोंकणी अर्थ :

बेगीन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा