जलघड़ी

जलघड़ी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

जलघड़ी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक यंत्र जिससे समय का ज्ञान होता है, समय का बोध कराने वाला एक प्राचीन यंत्र

    विशेष
    . इसमें पानी पर तैरता हुआ एक कटोरा होता है जिसके पेंदे में छेद होता है। यह कटोरा पानी के नाँद में पड़ा रहता है। पेंदी के छेद से धीरे-धीरे कटोरे में पानी जाता है और कटोरा एक घंटे में भरता और डूब जाता है। डूबने के बाद फिर कटोरे को पानी से निकालकर खाली करके पानी की नाँद में डाल देते हैं और उसमें फिर पहले की तरह पानी भरने लगता है। इस प्रकार एक एक घंटे पर वह कटोरा डूबता है और फिर खाली करके पानी के ऊपर छोड़ा जाता है।

जलघड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a water-clock

जलघड़ी के अंगिका अर्थ

जलघड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समय जानने का प्राचीन यन्त्र जिनमें नॉद में भरे जल में एक महीन छिद्र की कटोरी डाल दी जाती है जो एक घंटे में जल से भरकर डूब जाती है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा