jalnaa meaning in hindi

जलना

  • स्रोत - संस्कृत

जलना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी पदार्थ का अग्नि के संयोग से अंगारे या लपट के रूप में हो जाना , दग्ध होना , भस्म होना , बलना , जैसे, लकड़ी जलना, मशाल जलना, घर जलना, दीपक जलना
  • किसी पदार्थ का बहुत गरमी या आँच के कारण भाफ या कोयले आदि के रूप में हो जाना , जैसे, तवे पर रौटी जलना, कड़ाही में घी जलना, धूप में घास या पौधे का जलना
  • आँच लगने के कारण किसी अंग का पीड़ित और विकृत होना झुलसना , जैसे, हाथ जलना
  • बहुत अधिक डाह , ईर्ष्या या द्वेष आदि के कारणा कुढ़ना , मन हो मन संतप्त होना

जलना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जलना से संबंधित मुहावरे

  • जले पर नमक छिड़कना

    किसी दुःखी या व्यथित मनुष्य को और अधिक दुःख या व्यथा पहुँचाना

  • जले पाँव की बिल्ली

    जो स्त्री हरदम घूमती फिरती रहे और एक स्थान पर न ठहर सके

  • जले फफोले फोड़ना

    दुःखी या व्यथित व्यक्ति को किसी प्रकार विशेषकर अपना बदला चुकाने की इच्छा से और अधिक दुःखी या व्यथित करना

  • जल मरना

    डाह या ईर्ष्या आदि के कारण बहुत कुढ़ना, द्वेष आदि के कारण बहुत व्यथित हो उठना

अन्य भारतीय भाषाओं में जलना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

जलना - جلنا

झुलसना - جھلسنا

हसद करना - حسد کرنا

पंजाबी अर्थ :

सड़ना - ਸੜਨਾ

गुजराती अर्थ :

बळवुं - બળવું

सळगवुं - સળગવું

भस्म थई जवुं - ભસ્મ થઈ જવું

ईर्षा करवी - ઈર્ષા કરવી

कोंकणी अर्थ :

जळप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा