jamuuraa meaning in hindi

जमूरा

जमूरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की छोटी तोप, घोड़े या ऊँट पर चलने वाली पुराने समय की एक तोप, जमूरक
  • तमाशा दिखाने वाले का शागिर्द या सहायक
  • तोप लादने की गाड़ी
  • ज़हर-मोहरा

    विशेष
    . ज़हर- मोहरा एक ऐसा रत्न है जो मैग्नीशियम, लोहा, एल्युमिनियम, जस्ता और मैंगनीज के सिलिकेट्स से बनता है। यह रत्न औषधीय गुणों से भरपूर है। यहाँ तक कि इसमें साँप के ज़हर के दुष्प्रभाव को खत्म करने की शक्ति होती है, इसलिए इसे ज़हर मोहरा कहते हैं।

    उदाहरण
    . जुगति जमूरा पाइ कै, सर पे लपटाना। बिष वा के बेधे नहीं, गुरु गम्म समाना।

जमूरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा