ja.ngaar meaning in hindi

जंगार

जंगार के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

जंगार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताँबे का कखाव , तूतिया
  • एक प्रकार का रंग

    विशेष
    . यह ताँबे का कसाव है जिसे सिरकाकश लोग निकालते हैं । वे ताँबे के चूर्ण को सिरके के अकं में डाल देने हैं । सिरके का बरतन रात भर मुँह बंद करके ओर दिन को मुँह खोल करके रखा रहता है । चौबीस घंठे के बाद सिरके को उस बरतन से निकालकर छिछले वरतन में सुखने के लिये रख देते है । जब पानी सूख जाता है तब उसके नीचे चमकीली नीले रंग की बुकनी निकलती है जो रँगाई के काम में जाती है ।

    उदाहरण
    . तस्वीर वही शंबरको जंगार में आया ।

जंगार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी में पैदल चलने का भाव, तैरना, जांघो तक नदी के गहरे पानी को पार करने का कार्य

Noun, Masculine

  • acrossing the river having thigh deep water.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा