janjaal meaning in hindi
जंजाल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
प्रपंच , झंझट , बखेड़ा
उदाहरण
. अस प्रभु दीनबंघु हरि, कारन रहित दयाल । तुलसिदास सठ ताहि भजु छाड़ि कपट जंजाल । -
बंधन , फँसान , उलझन
उदाहरण
. हदय की कबहुं न पीर घटी । दिन दिन होन छीन भई काया, दुख जंजाल जटी । . आज्ञा लै के चल्यो नुपति वहँ उत्तर दिशा विशाल । करि तप विप्र जनम जब नीन्हों, मिटयो जन्म जंजाल । - पानी का भँवर
-
एक प्रकार की बड़ी पलीतेदार बदूक जिसकी नाल बहुत लंबी होती है , यह बहुत भारी होती है और दूर तक मार करती है
उदाहरण
. सूरज के सूरज गहि लुट्टिय । तुपक तेग जंजालन छुट्टिय । - एक बड़े मुँह की तोप , इसमें कंकड़ पत्थर आदि भरकर फेंके जाते थे , यह बहुधा किले का धुस तोड़ने के काम में आती थी
- बड़ा जाल
जंजाल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजंजाल से संबंधित मुहावरे
जंजाल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- झझट बखेड़ा प्रपंच, बड़े मॅुह की तोप
जंजाल के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- झंझट
जंजाल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सांसारिक व्यापार जिसमें मानव फँसा रहता है, प्रपंच, झंझट, बखेड़ा, उलझन, कष्ट, सांसारिकता से उत्पन्न होने वाली पीड़ा
जंजाल के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- झंझट, बखेड़ा, प्रपंच; बन्धन, उलझन, अटकाव, अवरोध
Noun, Masculine
- perplexity, worry, bondage, trouble, hindrance.
जंजाल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सांसारिक माया, आपत्ति, झंझट, बखेड़ा,
उदाहरण
. उदा. जंजाल में पड़ना-संकट में पड़ना।
जंजाल के ब्रज अर्थ
जंजार, जजाल
पुल्लिंग
-
प्रपंच , झंझट
उदाहरण
. सिव सरजा को ख्याल है, औरन को जंजाल है । -
फसाव ; बड़े मुँह की तोप
उदाहरण
. छुटी एक कालं बिसाल जंजाल।
जंजाल के मगही अर्थ
संज्ञा
- प्रपंच, बखेड़ा; बेजरूरी, उत्तरदायित्त्व, बोझ; फसाद, बंधन
जंजाल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- झञ्झट, बखेड़ा, बलाए
Noun
- botheration.
जंजाल के मालवी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- उलझन।
जंजाल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा